विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2022

MCD के रुझानों और नतीजों के बीच जीत के जश्न के लिए गुब्बारों से सज रहा AAP का दफ्तर

MCD Election Result :दिल्ली में आप के मुख्य कार्यालय में लगे पोस्टरों में अरविंद केजरीवाल मुस्कुरा रहे हैं, उनके हाथ कृतज्ञता में जुड़े हुए हैं और एक नारा लिखा हुआ है "अच्छे होंगे पांच साल, केजरीवाल एमसीडी में भी".

MCD के रुझानों और नतीजों के बीच जीत के जश्न के लिए गुब्बारों से सज रहा AAP का दफ्तर
MCD Election Result : एग्जिट पोल में दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप की स्पष्ट जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. अभी तक 5 सीटों के रिजल्ट आ गए हैं, जिसमें तीन बीजेपी और दो आप के खाते में आई है. सुबह से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी के नेताओं ने आना शुरू कर दिया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा बैठक में शामिल हुए. मतगणना के रुझानों के बीच दिल्ली में आप कार्यालय में गुब्बारे और पोस्टर लगाए जा रहे हैं. दिल्ली में आप के मुख्य कार्यालय में लगे पोस्टरों में अरविंद केजरीवाल मुस्कुरा रहे हैं, उनके हाथ कृतज्ञता में जुड़े हुए हैं और एक नारा लिखा हुआ है: " अच्छे होंगे 5 साल, केजरीवाल एमसीडी में भी".

ojad9s3g

बता दें एग्जिट पोल में दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप की स्पष्ट जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दूसरे स्थान पर रहने का अनुमान जताया गया है.

दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से बीजेपी का शासन है. साल 2017 के नगर निगम चुनाव में भाजपा ने 270 वार्ड में से 181 पर जीत दर्ज की थी.‘आप' ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड जीते थे. उस साल करीब 53 प्रतिशत मतदान हुआ था.

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को मतदान हुआ था. जिसमें 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. चुनाव में इस बार 50.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. पूरी दिल्ली में कुल 42 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं. आप' ने इस चुनाव में 138 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, वहीं भाजपा और कांग्रेस ने क्रमश: 136 और 129 को उम्मीदवार बनाया था.

मतगणना केंद्र शास्त्री पार्क, यमुना विहार, मयूर विहार, नंद नगरी, द्वारका, ओखला, मंगोलपुरी, पीतमपुरा, अलीपुर और मॉडल टाउन जैसे क्षेत्रों में बनाए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 टुकड़ियां और 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com