![APP ?????? ??????????? ??? ?? ???? ??????? ????? ??? ????? ?? ?????? ????? ??????, ????? ???? ??????? APP ?????? ??????????? ??? ?? ???? ??????? ????? ??? ????? ?? ?????? ????? ??????, ????? ???? ???????](https://c.ndtvimg.com/2025-02/0b1jodq_amanatullah-khan_625x300_11_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि वह पिछले तीन दिनों से फरार चल रहे हैं. सोमवार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और तब से वह बाहर नहीं आए हैं. पुलिस ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में उनकी तलाश भी की थी.
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बृहस्पतिवार को दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. इस पर आज सुनवाई होनी है. बता दें कि अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने और कोर्ट से घोषित अपराधी को फरार करवाने में मदद की थी. इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
दरअसल, अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि वह पिछले तीन दिनों से फरार चल रहे हैं. सोमवार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और तब से वह बाहर नहीं आए हैं. पुलिस ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में उनकी तलाश भी की थी.
इसके बाद बुधवार शाम को अमानतुल्लाह खान ने एक खत जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपनी ही विधानसभा में हैं और पुलिस उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है.
अपने पत्र में अमानतुल्लाह ने कहा, ‘‘मुझे उस आदमी को बचाने के लिए कहा गया और बताया गया कि वह इलाके का ही निवासी है. उस आदमी से मेरा कोई करीबी रिश्ता नहीं है. जब मैंने स्थानीय लोगों से पूछा तो पता चला कि वो लोग (सादे कपड़े वाले) उसे धमका रहे थे.''
अमानतुल्लाह के अनुसार बाद में पता चला कि उस आदमी को 2018 में साकेत अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई थी. उन्होंने लिखा कि इसके बावजूद सादे कपड़ों में आए लोग, जो पुलिस से होने का दावा कर रहे थे, उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे थे और दूसरे लोगों को धमका रहे थे. विधायक ने यह दावा भी किया कि सादे परिधान वाले लोगों ने अपनी पहचान जाहिर करने से इनकार कर दिया और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी.