विज्ञापन

सिसोदिया को पंजाब तो गोपाल को गुजरात... AAP संगठन में अहम बदलाव, पढ़ें किसे क्या मिला

पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी महाराज मलिक को दी गई है.  

आम आदमी पार्टी ने किए गए कई अहम बदलाव

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. ये बैठक पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई. इस बैठक में कई बड़े नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी ने दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया है. वहीं, गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

कौन कहां का बना प्रभारी

राज्यप्रभारी
पंजाबमनीष सिसोदिया
गुजरातगोपाल राय
 
गोवापंकज गुप्ता
छत्तीसगढ़संदीप पाठक

पार्टी ने पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया है. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ के प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी महराज मलिक को दी गई है.  

अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई इस बैठक में संगठन महासचिव संदीप पाठक, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, आतिशी, इमरान हुसैन, पंकज गुप्ता, सांसद एनडी गुप्ता और राघव चड्ढा मौजूद रहे . 

कौन कहां का बना प्रदेशाध्यक्ष

राज्यअध्यक्ष
दिल्ली     सौरभ भारद्वाज
जम्म-कश्मीरमहराज मालिक

आपको बता दें कि AAP ने ये बदवाल ऐसे समय में किए हैं जब उसे बीते दिनों दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. राजनीतिक के जानकार मानते हैं कि अब पार्टी के सामने पंजाब बचाने की चुनौती है. यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को सौंपी है. खास बात ये है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद से ही मनीष सिसोदिया पंजाब में खासे एक्टिव थे. 

मनीष सिसोदिया ने किया पोस्ट

मनीष सिसोदिया ने जताया आभार 

पार्टी द्वारा पंजाब की जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर मनीष सिसोदिया ने पार्टी का धन्यवाद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसे लेकर एक पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में मनीष सिसोदिया ने लिखा कि पंजाब के प्रभारी के रूप में काम करने की ज़िम्मेदारी दिए जाने पर, मैं अरविंद केजरीवाल जी और पार्टी नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. 

पंजाब की जनता का स्नेह और विश्वास मेरी प्रेरणा है. पिछले तीन वर्षों में किए गए कार्यों के परिणाम अब वहां स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं, और हम आत्मविश्वास से भरे #BadaltaPunjab को देख रहे हैं. अब समय है इस परिवर्तन को रॉकेट गति देने का. मेरा प्रयास रहेगा कि AAP के सभी नेता, कार्यकर्ता, और भगवंत मान जी के नेतृत्व में सरकार मिलकर पंजाब के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करें और उनके विश्वास पर खरा उतरें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: