आम आदमी पार्टी ने रामनवमी के मौके पर AapkaRamRajya वेबसाइट लॉन्च की है. इस बारे में जानकारी देते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आज राम नवमी के अवसर पर हम एक वेबसाइट की शुरुआत करने जा रहे हैं. वो राम राज्य जिसकी बात प्रभु राम ने कही, जिसका राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ज़िक्र किया, जिसमें ग़ैर बराबरी न हो. अरविंद केजरीवाल ने राम राज्य के सपने को सच करने के लिए दिल्ली में काम करके दिखाया है.
संजय सिंह ने कहा कि यह पहली राम नवमी है जब अरविंद केजरीवाल हमारे साथ नहीं हैं. वे जेल से संदेश भेजते रहते हैं. उनके ख़िलाफ़ निराधार मामले बनाए गए. प्रधानमंत्री के मन में अरविंद केजरीवाल को लेकर दुर्भावना है, क्योंकि वे जो कर रहे हैं वो प्रधानमंत्री नहीं कर सकते. वहीं इस मौके पर आतिशी ने कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई. इसी से प्रेरणा लेकर अरविंद केजरीवाल ने थाना है कि जो वादे दिल्ली और पंजाब के लोगों से किए हैं उन्हें पूरा करना हैं.
राम को वनवास जाना पड़ा, लेकिन उन्होंने वचन नहीं तोड़े, उसी तरह अरविंद केजरीवाल को भी बहुत संघर्ष करना पड़ा है. केजरीवाल को उसी संघर्ष के तहत आज जेल में जाना पड़ा. वे आज जेल से यह संदेश नहीं भेजते कि मुझे बाहर आना है, ये संदेश भेजते हैं कि दिल्ली में स्कूल, स्वास्थ्य, बिजली की व्यवस्था ठीक है कि नहीं. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राम राज्य में न तो कोई शारीरिक कष्ट थे, न दैविक कष्ट थे, सबके बीच प्यार भाईचारा था और सभी अपने अपने धर्म का पालन करते थे. जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली और पंजाब मॉडल की बात करते थे तो उसी राम राज्य की बात करते थे.
ये भी पढ़ें : "ये सवाल BJP वालों का...? : लोकसभा चुनाव अमेठी या रायबरेली से लड़ेंगे के सवाल पर बोले राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : आयरलैंड में भारतीय दूतावास की इस टिप्पणी को कांग्रेस ने बताया "अपमानजनक", की बर्खास्त करने की मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं