विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2023

AAP ने चंडीगढ के अपने संगठन को तत्‍काल प्रभाव से किया भंग

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी 35 सीटों में से 14 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन लगातार दूसरे साल अपना मेयर नहीं बना सकी.

AAP ने चंडीगढ के अपने संगठन को तत्‍काल प्रभाव से किया भंग
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी (AAP)ने अपने चंडीगढ़ के संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया हैपार्टी के पंजाब और चंडीगढ़ प्रभारी जरनैल सिंह की तरफ से जारी पत्र में यह जानकारी दी गई है. पार्टी जल्द ही चंडीगढ़ में अपने नए संगठन की घोषणा करेगी. ग़ौरतलब है कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी 35 सीटों में से 14 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन लगातार दूसरे साल आम आदमी पार्टी अपना मेयर नहीं बना सकी, मेयर चुनाव में एक वोट से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव हार गया था.  

बीजेपी ने चंडीगढ़ के मेयर पद पर जीत हासिल की है. बीजेपी के अनूप गुप्‍ता ने 15 वोट लेकर मेयर के पद पर कब्‍जा जमाया. चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 14 वोट हासिल हुए. 

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: