विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2022

Delhi: AAP ने दिल्ली BJP के सभी जिलाध्यक्षों के इस्तीफे का किया दावा, भाजपा ने खारिज किया

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को दावा किया कि दिल्ली भाजपा के सभी जिलाध्यक्षों ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया है क्योंकि पार्टी ने परिणाम पहले ही भांप लिया है.

Delhi: AAP ने दिल्ली BJP के सभी जिलाध्यक्षों के इस्तीफे का किया दावा, भाजपा ने खारिज किया
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को दावा किया कि दिल्ली भाजपा के सभी जिलाध्यक्षों ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया है क्योंकि पार्टी ने परिणाम पहले ही भांप लिया है. भाजपा ने दावे को खारिज करते हुए कहा कि आप नेता ‘‘झूठ बोलने की मशीन' हैं और भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सफाई की कमी राजधानी के निवासियों के सामने सबसे बड़ी समस्या है और अगर आप दिल्ली नगर निगम चुनाव जीतती है तो उनकी पार्टी शहर को कचरा मुक्त करेगी.

भाजपा पर निशाना साधते हुए भारद्वाज ने कहा, ‘‘वे आगामी चुनावों के परिणाम को पहले ही भांप चुके हैं. भाजपा के सभी जिलाध्यक्षों ने एमसीडी चुनाव से पहले अपना इस्तीफा दे दिया है.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह आप की ताकत का इतना महत्वपूर्ण संकेतक है और दिखाता है कि 7 दिसंबर को परिणाम घोषित होने पर एमसीडी में क्या होने की संभावना है.'' उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा जैसे राजनीतिक दल के लिए जिलाध्यक्ष का पद महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके माध्यम से ही वरिष्ठ नेता लोगों के संपर्क में रहते हैं. सभी जिलाध्यक्षों द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपने की खबर इसलिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.''

भाजपा ने एक बयान में कहा कि भारद्वाज सहित आप नेता 'झूठ बोलने वाली मशीन' हैं, जो खबरों में बने रहने के लिए रोज एक नया झूठ बोलते हैं.'' भाजपा एमसीडी चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष सूद ने कहा, ‘‘उन्हें (आप) भाजपा की चिंता नहीं करनी चाहिए, हम 200 से अधिक सीटें जीतेंगे.'' एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होंगे. मतों की गिनती 7 दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com