दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और बीजेपी (BJP) के बीच घमासान बढ़ता जा रहा है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज सीबीआई (CBI) मुख्यालय के बाहर धरना दिया. वे दिल्ली में बीजेपी के आपरेशन लोटस (Operation Lotus) की जांच की मांग कर रहे थे. आम आदमी पार्टी के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल सीबीआई हेड क्वार्टर पहुंचा लेकिन सीबीआई अधिकारियों ने उनको मिलने का समय नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने धरना शुरू कर दिया. बाद में सीबीआई की ओर से शिकायत लेने के बाद धरना समाप्त हुआ.
आम आदमी पार्टी के विधायक आज अपनी शिकायत लेकर सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे. वहां अधिकारियों ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. इसी बीच पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सीबीआई हेड क्वार्टर पहुंच गए. इसके बाद संजय सिंह ने सीबीआई हेड क्वार्टर के बाहर आम आदमी पार्टी विधायकों के साथ धरना शुरू कर दिया.
बाद में सीबीआई ने आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी और दिलीप पांडे को अंदर बुलाया. आम आदमी पार्टी विधायकों ने बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के खिलाफ अपनी शिकायत सीबीआई हेड क्वार्टर को दी. इसके बाद विधायकों का धरना समाप्त हुआ.
दिल्ली में आप और उप राज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है. सक्सेना के दफ्तर की ओर से कहा गया है कि उन पर आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उप राज्यपाल दफ्तर के मुताबिक जिन दो लोगों के बयान के आधार पर आम आदमी पार्टी नेताओं ने यह आरोप लगाया है. वह CBI जांच में पहली नजर में खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) में भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए हैं.
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने 2016 में खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के अध्यक्ष रहते हुए अपने कर्मचारियों पर 1400 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलवाने के लिए दबाव डाला था. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बीजेपी के आपरेशन लोटस की जांच कराने की मांग की है.
दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को लेकर बीजेपी और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं