'आप' ने बीजेपी को दिल्ली नगर निगम के महापौर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारने की चुनौती दी

राघव चड्ढा ने कहा- हमने सुना है कि बीजेपी महापौर पद के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है, उन्हें किस बात का डर है कि वे अपना उम्मीदवार नहीं उतार रहे हैं?

'आप' ने बीजेपी को दिल्ली नगर निगम के महापौर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारने की चुनौती दी

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

नई दिल्ली :

आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को दावा किया कि बीजेपी दिल्ली के महापौर पद के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करेगी. ‘आप' ने बीजेपी को चुनौती दी कि वह दिल्ली नगर निगम (MCD) के शीर्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारे.

‘आप' के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि बीजेपी का कहना है कि वह महापौर पद के लिए कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी.  चड्ढा ने कहा, ‘‘हमने सुना है कि बीजेपी महापौर पद के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है. उन्हें किस बात का डर है कि वे अपना उम्मीदवार नहीं उतार रहे हैं?''

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को महापौर और उपमहापौर समेत एमसीडी के विभिन्न पदों के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया था, जिसमें महापौर पद के लिए शैली ऑबेरॉय का नाम सामने आया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि सात दिसंबर को ‘आप' ने एमसीडी की 250 में से 134 सीट पर जीत हासिल करके दिल्ली नगर निगम पर बीजेपी के 15 साल तक चले शासन पर विराम लगा दिया था.