विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2015

घुप्प अंधेरी सड़क पर इस ऑटो यात्रा के बारे में जानकर आप भी करेंगे इन पर फख्र

घुप्प अंधेरी सड़क पर इस ऑटो यात्रा के बारे में जानकर आप भी करेंगे इन पर फख्र
नई दिल्ली: भारत में कई औरतों के लिए रात में अकेले सफर करना किसी डरावने ख्वाब से कम नहीं होता। हालांकि रंजनी शंकर की यह कहानी इंसानियत पर थोड़ा भरोसा जरूर जगाती है। फेसबुक पर बीते हफ्ते डाली गई उनकी पोस्ट को अब तक 1,400 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है।

रंजनी शंकर के मुताबिक, उन्हें बेंगलुरु से 38 किलोमीटर दूर कनकपुरा जाना था। वह करीब एक घंटे तक इंतजार करती रहीं, तब ग़संफर अली नाम का एक ऑटो वाला उन्हें वहां ले जाने को राजी हुआ।

अपने फेसबुक पोस्ट में वह बताती हैं, 'जब ऑटो पहुंची और मैं अंदर बैठी, तो उसने मुझे बताया कि जिस जगह मैं जाना चाहती हूं उस सड़क पर (हाईवे और टोल रोड होने की वजह से) ऑटो नहीं जा सकते, और इसलिए हमें दूसरे रास्ते से जाना होगा।'

ऐसी हालत में उन्होंने भी दूसरे लोगों की तरह गूगल मैप पर रास्ता देखा और ऑटो ड्राइवर को उनके बताए रास्ते पर चलने को कहा।

वह बताती है, 'वह तैयार हो गया, लेकिन जब मैं उसे रास्ता बताने लगी तो उसने मुझे रोका और कहा कि जिस रास्ते की मैं बात कर रही हूं उस पर बहुत कम रोशनी होती है, आप देख लें कि उस रास्ते पर जाना ठीक रहेगा।

इस बीच रंजना के एक दोस्त ने उनसे रास्ते के बीच में मिलने की बात कही। इसलिए उन्होंने जोखिम उठाते हुए उसी रास्ते पर आगे बढ़ने का फैसला किया।

वह लिखती हैं कि अगले आधे घंटे तक वह एक अंजाने से शहर में एक अंजान शख्स के साथ वह घुप अंधेरी सड़क पर सफर करती रहीं।  वह बताती हैं कि इस दौरान उन्हें बस अपने मोबाइल फोन का ही सहारा था, जिससे वह किसी से संपर्क कर सकती थी और साथ ही उनकी रोशनी से आस पास देख भी सकती थी।

रंजना जब अपने गंतव्‍य स्‍थान पर पहुंची, तो उनका दोस्‍त वहां नहीं था। उस अंधेरी सड़क पर रंजना और उस ऑटो ड्राइवर के अलावा कोई दूसरा वहां मौजूद नहीं था। इसके बाद करीब 20 मिनट इंतजार के बाद रंजना का दोस्‍त आया, तब वह उसके साथ चली गईं।

रंजना लिखती हैं कि उस 20 मिनट की अवधि में तक उनकी हिफाजत के लिए वह ऑटो ड्राइवर उनके साथ ही खड़ा रहा। जब उसने देखा कि वह अपने दोस्‍त के साथ सुरक्षित जा रही हैं, तब ही वह वहां से हटा।

इस घटना के बाद रंजना इतनी खुश हुईं कि उन्‍होंने यह बात अपने फेसबुक पोस्‍ट पर शेयर की दी। वह लिखती हैं इस पूरे सफर के दौरान ऑटो ड्राइवर ग़जंफर के व्यवहार ने उन्हें अभिभूत कर दिया और वह उसकी शुक्रगुज़ार हैं।
 

The world needs more men like GhasamfarAli.K, a true gentleman who knows how to make a woman feel safe when the...

Posted by Ranjani Shanker on Sunday, 28 June 2015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रंजनी शंकर, गजंफर अली, ऑटो राइड, ऑटो ड्राइवर, महिला सुरक्षा, वायरल, फेसबुक, Ranjani Shanker, Ghasamfar Ali, Auto Ride, Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com