विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2025

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा घर पर मृत पाई गई

पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम हो चुका है और रिपोर्ट का इंतजार है.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा घर पर मृत पाई गई
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
कोलकाता:

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक छात्रा पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कमारहाटी स्थित ई.एस.आई. अस्पताल क्वार्टर में मृत पाया गया. आइवी प्रसाद की मां, जो पेशे से डॉक्टर हैं, उन्होंने अपनी बेटी को फ़ोन किया था. लेकिन फोन का कोई जवाब उन्हें नहीं मिला. जिससे वो घबरा गई. वहीं जब वो अपनी बेटी के कमरे में गई तो उसे वहां मृतक पाया.

पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम हो चुका है और रिपोर्ट का इंतजार है. मृतक छात्र के पिता बैंक में काम करते हैं और मुंबई में रहते हैं. पिछले साल 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार रूम में एक पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com