उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिट-एंड-रन की घटना का दिल दहला देने वाला फुटेज सामने आई है. जिसमें एक बीमार बुजुर्ग को कार सवार युवकों ने टक्कर मार दी, और बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए. बुधवार की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कैप्चर किए गए फुटेज में कार को संकरी गली में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है जहां बूढ़ा आदमी अपने घर के बाहर एक कुर्सी पर बैठने की कोशिश कर रहा है जिसके बाद गाड़ी तेजी से आकर बुजुर्ग आदमी को टक्कर मारती है.
गाजियाबाद में बीमार बुजुर्ग को कार सवार युवकों ने मारी टक्कर,पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद,पीड़ित का कहना है कि पड़ोस के ही रहने वाले युवक ने जानबूझकर मारी टक्कर ,6 महीने पहले हुआ था विवाद pic.twitter.com/5NWACWixIN
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) March 31, 2022
बूढ़े व्यक्ति ने आरोप लगाया कि घटना जानबूझकर की गई थी. उसका कहना है कि छह महीने पहले हुए विवाद के बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार घटना के बाद व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की और आगे की जांच जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं