विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

पन्ना हीरा खदान में शख्स को मिला 4.57 कैरेट का बेशकीमती हीरा,  24 फरवरी को होगी नीलामी  

राणा प्रताप सिंह को पन्ना जिले में उथली खदान से 4.57 कैरेट का हीरा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है.

पन्ना हीरा खदान में शख्स को मिला 4.57 कैरेट का बेशकीमती हीरा,  24 फरवरी को होगी नीलामी  
नीलामी में हीरे के बिकने के बाद 11.5 प्रतिशत रॉयल्टी काट कर बाकी पैसे राणा को दे दिये जायेंगे.
पन्ना:

मध्यप्रदेश के पन्ना खदानों को दुनियाभर में हीरे कि बहतरीन किस्मों के लिये जाना जाता है. कहते है यहा कि खदानों ने कई लोगों की किस्मत रातोरात बदल दी है और आज फिर नोएडा के एक व्यक्ति राणा प्रताप सिंह को पन्ना  हीरा खदान से मिला बेशकीमती हीरा,  जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई है. बता दें, राणा प्रताप सिंह को पन्ना जिले में उथली खदान से 4.57 कैरेट का हीरा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है. हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने गुरुवार को बताया कि उत्तरप्रदेश के निवासी राणा प्रताप सिंह को बुधवार को भरखा क्षेत्र में 4.57 कैरेट का हीरा मिला है.

प्रिंस चार्ल्स के महाराजा बनने पर उनकी पत्नी कैमिला पहनेंगी बेशकीमती ताज 'कोहिनूर'

उन्होंने कहा कि राणा द्वारा हीरा विभाग से पट्टा बनवाकर सिरस्वहा के भरखा क्षेत्र में खदान लगाई गई थी और उसे वहीं से यह हीरा मिला है. उन्होंने कहा कि उसने इस हीरे को यहां हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है जिसकी कीमत 10 लाख रूपये आंकी जा रही है.

50 कैरेट के Blue Diamond की चोरी को 30 साल बाद 'Saudi Arab ने किया माफ़', Thailand संग फिर जोड़े रिश्ते

सिंह ने कहा कि 24 फरवरी से यहां होने वाली हीरा नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा और नीलामी में हीरे के बिकने के बाद 11.5 प्रतिशत रॉयल्टी काट कर बाकी पैसे राणा को दे दिये जायेंगे.



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com