विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2020

बीजेपी और संघ परिवार से बहुत कुछ मिला, कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता : सुशील मोदी

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार में सुशील कुमार मोदी लगातार उप मुख्यमंत्री रहे, अब उनकी जगह तारकिशोर प्रसाद लेंगे

बीजेपी और संघ परिवार से बहुत कुछ मिला, कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता : सुशील मोदी
बिहार के बीजेपी नेता सुशील मोदी केंद्रीय मंत्री बनाए जाएंगे (फाइल फोटो).
पटना:

बिहार की नई सरकार में उप मुख्यमंत्री पद पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) की जगह तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) लेंगे. सुशील मोदी ने रविवार को कहा कि उन्हें बीजेपी और संघ परिवार (RSS) से बहुत कुछ मिला है और एक कार्यकर्ता का पद उनसे कोई छीन नहीं सकता. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जनता दल यूनाइटेड (JDU) के साथ बीजेपी (BJP) की गठबंधन (NDA) सरकार में सुशील कुमार मोदी लगातार उप मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन इस बार सरकार गठन की कवायद के बीच उप मुख्यमंत्री पद को लेकर संशय बना रहा. सुशील मोदी को केंद्रीय कैबिनेट में भेजे जाने की खबर आई तो उप मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल उठे. बाद में तय हो गया कि बीजेपी एमएलए तारकिशोर प्रसाद उप मुख्यमंत्री बनेंगे. 

इसी बीच सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो ज़िम्मेदारी मिलेगी, उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.''

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि ''तारकिशोर जी को बीजेपी विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई.''

गौरतलब है कि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता चुने गए हैं. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया है. सोमवार को नई सरकार का शपथग्रहण कार्यक्रम होगा.

नई सरकार में मंत्रियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर मनोनीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह भी तय हो जाएगा. यह पूछे जाने पर कि क्या सुशील कुमार मोदी उप मुख्यमंत्री बनेंगे, नीतीश कुमार ने स्पष्ट कुछ बोलने की बजाए केवल इतना कहा कि यह सब थोड़ी देर में तय हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने भी उप मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर केवल इतना कहा, ‘‘उचित समय पर आपको जानकारी मिल जाएगी.'' इसके करीब एक घंटे बाद ही अगले उप मुख्यमंत्री के रूप में तारकिशोर प्रसाद का नाम सामने आ गया. 

सुशील मोदी नहीं बनेंगे बिहार के उप-मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार कल लेंगे CM पद की शपथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में पटना में मुख्यमंत्री आवास, एक अणे मार्ग पर एनडीए के घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई. इससे पहले बीजेपी की बैठक हुई जिसमें तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया.
(इनपुट भाषा से भी) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com