विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2021

वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन बना रिकॉर्ड, देश में 86 लाख से ज्यादा टीके लगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड रोधी टीके की रिकॉर्ड संख्या में खुराक लगाए जाने को ‘‘हर्षित करने वाला'' कार्य करार दिया. साथ ही कहा कि टीका कोरोना के खिलाफ मजबूत हथियार बना हुआ है.

2 अप्रैल को 42 लाख 61 हजार से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई थीं

नई दिल्ली:

टीकाकरण महाअभियान (Vaccination Mega Drive) के पहले दिन देशभर में 86 लाख से ज्यादा टीके दिए गए. यह टीकों का अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड है. पिछले 24 घंटों में देशभर में टीके (Vaccine) की 86.16 लाख से अधिक खुराक दी गईं. गत 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से एक दिन में टीके की सबसे अधिक खुराक लगाई गई है. सरकारी वेबसाइट CoWin पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को कुल 86,16,373 टीके दिए गए. इससे पहले, 2 अप्रैल को 42 लाख 61 हजार से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई थीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड रोधी टीके की रिकॉर्ड संख्या में खुराक लगाए जाने को ‘‘हर्षित करने वाला'' कार्य करार दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "आज रिकॉर्ड संख्या में हुआ टीकाकरण हर्षित करने वाला है. कोविड-19 से लड़ाई में टीका हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है. जिन लोगों का टीकाकरण हुआ, उन्हें बधाई और अग्रिम पंक्ति के वे सभी कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने इतने लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की.''

केंद्र सरकार ने राज्यों को 18 से ऊपर के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाना शुरू किया है. केंद्र सरकार ने इससे पहले 1 मई को वैक्सीनेशन नीति में बदलाव किया था. हालांकि, राज्यों को भारतीय वैक्सीन कंपनियों से केंद्र के मुकाबले ज्यादा दामों पर टीके की पेशकश करने पर सवाल उठे. राज्यों को विदेश से वैक्सीन खरीद में भी कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन का पूरा भार केंद्र द्वारा उठाने का ऐलान किया. 

नई नीति के तहत केंद्र सरकार ने 75 फीसदी वैक्सीन खुद खरीदने का निर्णय़ किया है, जबकि 25 फीसदी प्राइवेट सेक्टर के लिए छोड़ दी है. पहले केंद्र सरकार ने 25 फीसदी वैक्सीन खरीद का भार भी राज्यों पर डाला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com