
केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) पर सरकार से काफी उम्मीदें हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सरकार ने समिति बनाकर उसका हल निकालने का प्रयास किया.
तीन समितियों में एक समिति अलाउंस को लेकर बनाई गई थी
अब तक 13 से ज्यादा बार इस समिति की बैठक हो चुकी है
कर्मचारी संगठनों के संयुक्त संघ एनसीजेसीएम के संयोजक शिव गोपाल मिश्र ने एनडीटीवी को बताया कि गुरुवार को अलाउंस समिति की बैठक है. उन्होंने उम्मीद जताई की इस बैठक में कुछ निर्णय ले लिए जाएंगे. उन्हें आशा है कि इस बैठक में दोनों ओर से किसी समझौते के आसार हैं.
बता दें कि मार्च के अंतिम सप्ताह में भी अलाउंस समिति के बैठक हो चुकी है. इससे पहले कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि यह समिति अपनी रिपोर्ट दे चुकी है. बातचीत अलाउंस को लेकर पूरी हो चुकी है. लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है.
समितियों की रिपोर्ट चार महीनों में आ जानी चाहिए थी लेकिन देरी के कारण केंद्रीय कर्मचारी नाराज हैं. इस संबंध में कर्मचारियों के नेता शिव गोपाल मिश्र ने कैबिनेट सचिव से मुलाकात भी की थी और सरकार को कर्मचारियों की भावनाओं से अवगत कराया था.
शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि तीन तारीख को भी रेलमंत्री से मुलाकात की गई थी. इस बैठक में भी रेलवे कर्मचारियों की अलाउंस, मिनिमम वेज और फिटमेंट फॉर्मूला, एनपीएस और पेंशन को लेकर भारी रोष के बारे में रेलमंत्री सहित अन्य बड़े अधिकारियों को जानकारी दी गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं