विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

हिमाचल के कुल्लू जिले में गड्ढे में गिरा वाहन, दो महिलाओं सहित 7 लोगों की मौत

हिमाचल के कुल्लू जिले में गड्ढे में गिरा वाहन, दो महिलाओं सहित 7 लोगों की मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार को यात्रियों से खचाखच भरे एक निजी वाहन के 250 मीटर गहरे गड्ढे में गिर जाने से उसमें सवार दो महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है। घायल चार लोगों को शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि दुर्घटना शिमला से 150 किलोमीटर दूर दलाश के निकट घटी। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के वक्त वाहन यात्रियों से खचाखच भरा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि महिंद्रा बोलेरो वाहन के चालक ने शायद वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से वह गड्ढे में जा गिरा।

बचाव अभियान तथा गड्ढे से शवों को बाहर निकालने में पुलिस को कई घंटों का समय लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वाहन से पीड़ितों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, जबकि निवासियों ने अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने के पहले ही बचाव अभियान शुरू कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल, कुल्लू, गड्ढे में गिरा वाहन, 7 लोगों की मौत, Himachal, Kullu, Vehicle Fell In Pit, 7 Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com