विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2015

वर्षों से लापता भारत के 54 सैनिक पाकिस्तान की हिरासत में!

वर्षों से लापता भारत के 54 सैनिक पाकिस्तान की हिरासत में!
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान के साथ 1956 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए तैयार है। दूसरी ओर, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को संसद में बताया कि 1965 और 1971 के युद्ध के दौरान लापता 54 सैनिकों के पाकिस्तान की हिरासत में होने की आशंका है।

लोकसभा में एक लिखित उत्तर में पर्रिकर ने कहा, '1965 और 1971 के युद्ध के दौरान लापता सैनिकों के पाकिस्तान की हिरासत में होने के आशंका है। केंद्र सरकार पाकिस्तान से लापता सैनिकों की रिहाई की मांग लगातार करती रहती है।'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने हालांकि यह नहीं स्वीकारा है कि इस तरह का कोई भी सैनिक उनकी हिरासत में है।' उन्होंने कहा, 'लापता सैनिकों के 14 रिश्तेदारों के प्रतिनिधिमंडल ने 2007 में एक जून से 14 जून तक पाकिस्तान की 10 जेलों का दौरा किया था। प्रतिनिधिमंडल हालांकि किसी भी लापता सैनिक की शारीरिक उपस्थिति की निश्चित रूप से पुष्टि नहीं कर पाया था।'

रक्षा मंत्री ने कहा कि लापता सैनिकों के परिवारों को मौजूदा नियमों के मुताबिक पेंशन और पुनर्वास के लाभ दिए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, मनोहर पर्रिकर, रक्षा मंत्री, संसद, सैनिक, Missing, Soldiers, Pakistan, Manohar Parrikar, Parliament, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com