विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2024

दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के 7 मेंबर समेत 500 से ज्यादा सिख आज BJP में होंगे शामिल

थोड़ी देर में बीजेपी में शामिल (Delhi Gurudwara Committee Members Will Join BJP) होने वाले गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के 7 मेंबरों के नाम जसमेंन सिंह नोनी, परमिंदर सिंह लक्की, भूपेंदर सिंह गिन्नी, रमनदीप सिंह थापर, रामनजोत सिंह मीता, हरजीत सिंह पप्पा,मंजीत सिंह औलख हैं.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के 7 मेंबर समेत 500 से ज्यादा सिख आज BJP में होंगे शामिल
500 से ज्यादा सिख शख्सियतें आज बीजेपी में होंगी शामिल.
नई दिल्ली:

देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी (BJP) के कुनबे में इजाफा होने जा रहा है. बीजेपी को आज बड़ी संख्या में सिखों का साथ मिलने जा रहा है. थोड़ी देर में 500 से ज्यादा सिख शख्शियतें बीजेपी का दामन थामने (Delhi Gurudwara Committee Members Will Join BJP) जा रही हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के 7 मेंबर भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूजगी में सभी बीजेपी में शामिल होंगे.

थोड़ी देर में बीजेपी में शामिल होने वाले गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के 7 मेंबरों के नाम जसमेंन सिंह नोनी, परमिंदर सिंह लक्की, भूपेंदर सिंह गिन्नी, रमनदीप सिंह थापर, रामनजोत सिंह मीता, हरजीत सिंह पप्पा,मंजीत सिंह औलख हैं. ये सभी पहले शिरोमणि अकाली दल बादल की दिल्ली इकाई को छोड़कर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली स्टेट में शामिल हुए थे. अब सभी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. इनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी बीजेपी का दाम थामेंगे. 

ये भी पढ़ें-BJP बनाम 'INDIA': कम वोटिंग से किसे फायदा और किसका नुकसान? एक्सपर्ट्स से समझें वोटर्स की 'सुस्ती' के मायने | फुल कवरेज

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर 54.83 प्रतिशत से अधिक मतदान


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com