विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

महाराष्‍ट्र में 2 अक्‍टूबर तक 50 स्‍वच्‍छ शहर होंगे : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का वादा

महाराष्‍ट्र में 2 अक्‍टूबर तक 50 स्‍वच्‍छ शहर होंगे : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का वादा
मुंबई: महाराष्‍ट्र में दो अक्‍टूबर तक 50 स्‍वच्‍छ शहर होंगे. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह यह बात कही, इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी घोषणा की कि राज्य में 7,000 गांवों में अब खुले में शौच से मुक्त हैं.

मुख्‍यमंत्री फडणवीस मुंबई में NDTV-डेटॉल बनेगा स्‍वच्‍छ इंडिया के महा क्लीनेथॉन में कैंपेन एंबेसडर अमिताभ बच्‍चन के साथ मौजूद थे, जहां उन्‍होंने यह बात कही. शहर में जेजे हॉस्पिटल और उसके आसपास साफ-सफाई के लिए बारिश के बावजूद जब अमिताभ-फडणवीस कार्यक्रम में मंच पर आए तो छात्रों और स्‍वयंसेवियों ने उत्‍सुकता में तालियों की गूंज के बीच उनका स्‍वागत किया.

मुख्‍यमंत्री ने वादा करते हुए कहा कि 'महाराष्‍ट्र की योजना सबसे अधिक स्‍वच्‍छ शहरों की है'.

मुख्‍यमंत्री फडणवीस ने कहा, 'एक साल के वक्‍त में, महाराष्ट्र ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का नेतृत्व करेगा. हम कचरे के हर हिस्‍से को रिसाइकिल करेंगे'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्‍ट्र, स्‍वच्‍छ शहर, क्‍लीन सिटी, देवेंद्र फडणवीस, महा क्‍लीनेथॉन, बनेगा स्‍वच्‍छ इंडिया, Maharashtra, Swacch Bharat, Clean Cities, Devendra Fadanvis, Maha Cleanathon, Banega Swachh India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com