विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

बिहार के मधुबनी में यात्रियों से भरी बस तालाब में गिरी, 30 से अधिक शव बरामद

बिहार के मधुबनी में यात्रियों से भरी बस तालाब में गिरी, 30 से अधिक शव बरामद
  • प्रशासन की सुस्ती से नाराज लोगों ने किया पथराव
  • बस पानी में पूरी तरह डूबी हुई है इसलिए सभी के मरने की आशंका
  • चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से हुआ हादसा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में सोमवार को यात्रियों से खचाखच भरी एक बस तालाब में गिर गई. हादसे में 50 से अधिक यात्रियों के मौत होने की आशंका है. दुर्घटना के बाद से अब तक 30 से अधिक शवों को तालाब से निकाला जा चुका है, जबकि बस गहरे पानी में डूबी हुई है, इस वजह से इस हादसे में किसी भी यात्री के बचने की संभावना ना के बराबर मानी जा रही है.

दुर्घटना के बाद राहत व बचाव कार्य में प्रशासन की सुस्ती को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखा. मौके पर पहुंचे बड़े अधिकारियों और पुलिसवालों को उग्र ग्रामीणों ने पथराव कर खदेड़ दिया, जिसके बाद अधिकारियों ने कुछ दूर जाकर शरण ली.
 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरपुर टोला गांव में करीब 11 बजे बस तालाब में जा गिरी. बताया जा रहा है कि चालक के नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ. पानी से लबालब तालाब में बस पूरी तरह डूबी हुई है. यहां तक कि बस ऊपर से नजर भी नहीं आ रही है. राहत और बचावकार्य जारी है. प्रशासन दो जेसीबी की मदद से बस को निकालने की कोशिश में जुटी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, मधुबनी में बस हादसा, Bihar, Bus Accident, Madhubani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com