
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
- धनखड़ ने इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा और संविधान के अनुच्छेद 67(ए) का उल्लेख किया है.
- हाल ही में उनकी दिल्ली के एम्स अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य कारण प्रमुख हैं.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. धनखड़ का यूं अचानक इस्तीफा देना हर किसी को हैरान कर गया. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा भेज दिया है और कहा है कि वह तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं. धनखड़ ने राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में कहा, 'स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं.' हाल ही में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी.
धनखड़ का चुटीला अंदाज
74 साल के धनखड़ ने अगस्त 2022 में पदभार ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल 2027 तक था. वह राज्यसभा के सभापति भी हैं और उन्होंने संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन इस्तीफा दिया. बतौर सभापति सदन में धनखड़ की कमी न केवल सांसदों को बल्कि उन लोगों को भी खलेगी जो राज्यसभा की कार्यवाही को देखने के आदी थे. उनके कभी चुटीले तो कभी गुस्से वाले वीडियो हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होते और लोग उन्हें रिपीट करके देखते थे. आज हम आपको ऐसे ही 5 किस्सों के बारे में बताते हैं.
जया बच्चन से हुई बहस
राज्यसभा में जब-जब धनखड़ की अगुवाई को याद किया जाएगा तो उसमें जया बच्चन के साथ उनकी बातचीत हमेशा याद आएगी. पिछले साल मॉनसून सत्र के दौरान जब समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने धनखड़ की उस बात पर आपत्ति जताई कि वह क्यों उनके नाम के आगे अमिताभ का नाम लगाते हैं तो उस पर उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा 'नाम बदल लीजिए'. इस पर जब जया बच्चन ने उनके साथ बहस की तो धनखड़ ने उन्हें वह नियम भी बता दिया जिसके तहत वह अपना नाम बदल सकती हैं. इसके अगले ही दिन सभापति धनखड़ उस समय बेकाबू होकर हंस पड़े जब जया बच्चन ने खुद को जया अमिताभ बच्चन कहा. यह वीडियो जमकर वायरल हुआ और लोगों ने कई बार इसे देखा.
'जयरामजी जैसा सृष्टि में कोई नहीं'
पिछले साल सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा जयराम रमेश का जिक्र करके कांग्रेस के एक नेता का जिक्र कर रहे थे. नड्डा ने जिस तरह से जयराम रमेश पर हास्य व्यंग्य किया, उस पर धनखड़ अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने नड्डा को बीच में ही रोकते हुए कहा, 'एक ! मुझे नहीं लगता कि सृष्टि में कोई भी व्यक्ति जयरामजी से मेल खाता होगा.' उनका इतना कहना था कि पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. खुद जयराम भी इस पर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए. इसके बाद धनखड़ ने कहा, 'जयरामजी अद्भुत हैं.' जैसे ही उन्होंने यह कहा नड्डा ने जवाब दिया, 'मैं अपने शब्द वापस लेता हूं.'
जब खड़गे पर नड्डा ने किया कटाक्ष
इसके बाद नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे का जिक्र किया और उन पर कटाक्ष किया. नड्डा ने कहा, 'जिस समय आप प्रेरणा स्थल की चर्चा करते हुए कहा कि सबकुछ कोने में डाल दिया. मैं चाहता हूं कि आप भी प्रेरणा स्थल जाइए आपको भी प्रेरणा मिलेगी. लेकिन मैं आपसे कहना चाहूंगा कि अपने जवानी के दिनों में आप...' यह वाक्य पूरा नहीं हो सका क्योंकि धनखड़ ने बीच में ही नड्डा को रोक दिया. उन्होंने कहा, 'प्रतिपक्ष के नेता बार-बार कि जवानी के दिनों की बात कह रहे हैं तो यह भी ऑन रिकॉर्ड नहीं होगा.' इस पर नड्डा ने जवाब दिया, 'उस समय के जवान...'
'मैं RSS का एकलव्य बन गया'
इसके बाद धनखड़ ने अपनी जिंदगी के दो किस्सों को साझा किया. उन्होंने बताया, '1990 में मैं लोकसभा का सदस्य था. 1990 के दो महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं. मार्च के महीने में लंबे अंतराल के बाद उन्हें (बाबा साहब अंबेडकर) भारत रत्न दिया गया. अप्रैल में सेंट्रल हॉल में उनका पोट्रेट लगाया गया. 1993 में मैं कांग्रेस पार्टी का विधायक था.' इस पर जयराम रमेश ने कहा कि आपने आज स्वीकार कर लिया है. धनखड़ ने जवाब दिया, 'जयराम रमेश बड़ी कोशिश कर रहे हैं जानने की जब मैं राजस्थान विधानसभा में था तो मैं आरएसएस के बारे में क्या कहा. मैं बताना चाहता हूं कि आज से करीब 25 साल पहले सदस्य न होने के बाद मैं आरएसएस का एकलव्य बन गया क्योंकि तपस्वी लोग हैं और राष्ट्रभक्त हैं और हैरान हूं कि खुद के अलावा वो देश की सोचते हैं.' इस दौरान उन्होंने अपनी तुलना वाल्मिकी से की तो सदन हंसी की ध्वनि से गूंज उठा.
'आप मेरे दिल में नंबर वन हैं'
जुलाई 2023 में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बतौर सभापति धनखड़ का एक मजेदार अंदाज देखने को मिला. खड़गे ने कहा, 'मैंने 267 पर नोटिस दिया था और 50 लोगों में मेरा तीसरा नंबर है.' इस पर धनखड़ ने उन्हें जवाब दिया, 'वह टाइम से होता है नहीं तो आप मेरे दिल में नंबर वन हैं.' इस पर खड़गे ने उन्हें जवाब दिया, 'मैं जानता हूं कि आपका दिल बहुत बड़ा है लेकिन वह उस तरफ है, इस तरफ नहीं.' इस पर धनखड़ खिलखिलाकर हंस पड़े.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं