- पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश को दिल्ली एम्स के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया.
- सुदेश जगदीप धनखड़ रसोई में गिरने के कारण पीठ में चोटिल हुईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया.
- सुदेश का इलाज एम्स के डॉक्टर कर रहे हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश को गुरुवार को दिल्ली एम्स के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया, ये जानकारी अधिकारियों के हवाले से सामने आई है. अधिकारियों ने बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति की पत्नी को रसोई में गिरने की वजह से पीठ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनको एम्स के इमरजेंसी विभाग में लाया गया. उन्होंने बताया कि 70 साल की सुदेश जगदीप धनखड़ के साथ एक वाहन में थीं. ये जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से सामने आई है.
ये भी पढ़ें- बच्चे को लगी चोट तो अस्पताल ने ठीक करने के लिए लगा दिया फेवीक्विक, मेरठ का ये मामला आपको हैरान कर देगा
एक अधिकारी ने बताया कि जगदीप धनखड़ की पत्नी रसोई में गिर गईं थीं, जसकी वजह से उनकी पीठ में चोट लग गई. डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. बता दें कि जुलाई में पद छोड़ने के बाद से जगदीप धनखड़ अपने परिवार के साथ दिल्ली में छतरपुर के एक फार्महाउस में रह रहे हैं. धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के 40 दिन बाद उपराष्ट्रपति निवास छोड़ दिया था. उसके बाद वह छतरपुर के गदाईपुर में एक प्राइवेट घर में शिफ्ट हो गए थे. जानकारी के मुताबिक वह छतरपुर में फिलहाल जहां रह रहे हैं वह अभय चौटाला का फ़ार्महाउस है.
जगदीप धनखड़ ने जुलाई में छोड़ा था उपराष्ट्रपति पद
जगदीप धनखड़ इस साल खूब चर्चा में रहे. जुलाई में जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर हलचल मचा दी थी. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा था. अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा था कि वे डॉक्टरी लाह को मानते हुए स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने के लिए, देश के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल अपना इस्तीफा दे रहे हैं. इस मामले पर जमकर राजनीति हुई थी. विपक्ष ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं