विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2017

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 5 की मौत, 15 घायल

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 5 की मौत, 15 घायल
प्रतीकात्मक चित्र
रायपुर: छत्तीसगढ़ में राजिम के पास रविवार की देर शाम एक बस और ट्रैक्टर के आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल किया जा रहा है.  मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्ची और एक पुरुष शामिल है.

जानकारी के मुताबित रायपुर के तूता गांव के लोग राजिम के नजदीक एक घरेलू समारोह में भाग लेकर बस द्वारा वापस लौट रहे थे. रात करीब 9 बजे श्यामनगर और राजिम के बीच नहर के पास बस सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और बस पेड़ से टकराते हुए खेत में जा गिरी. आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया.

अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में भी दिक्कत रही. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और निजी गाड़ियों में घायलों को पीएचसी पहुंचाया. अस्पताल में उपचार के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई. कई अन्य की हालत भी गंभीर बताई गई है. मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर उपचार और सभी मृतकों के परिवारजनों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, Road Accident, Raipur, Chhatisgarh, सड़क हादसे, रायपुर, डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल, राजिम, मुख्यमंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com