आज की 5 सबसे बड़ी ख़बरें - 5 अप्रैल, 2023 : हनुमान जयंती पर तैयार सरकार | मुस्लिमों से अमित शाह का वादा | महंगाई पर काबू

आज की 5 बड़ी खबरें पढ़ें फटाफट...

आज की 5 सबसे बड़ी ख़बरें - 5 अप्रैल, 2023 : हनुमान जयंती पर तैयार सरकार | मुस्लिमों से अमित शाह का वादा | महंगाई पर काबू

आज की पांच बड़ी खबरें

हनुमान जयंती को लेकर केंद्र सरकार सतर्क है. गृहमंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. साथ ही अमित शाह ने मुस्लिम डेलिगेशन से मुलाकात की है.वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ED-CBI के दुरुपयोग को लेकर 14 राजनीतिक दलों की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. उधर, बिहार हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

1. हनुमान जयंती के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवाइज़री, दी ये सलाह

हनुमान जयंती के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर क़ानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की सलाह दी है. एडवाइज़री में उन सभी फ़ैक्टर्स पर नज़र रखने को कहा गया है, जिनसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है. गुरुवार को हनुमान जयंती है. बता दें कि इससे पहले राम नवमी के दिन जुलूस के दौरान कई राज्यों में हिंसा हुई थी. पढ़ें पूरी खबर...

2. ED-CBI के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ 14 विपक्षी दलों की याचिका पर सुनवाई से SC का इंकार

ED और सीबीआई के दुरुपयोग की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार कर दिया है. SC ने कहा कि नेताओं को विशेष इम्यूनिटी नहीं दी जा सकती. नेताओं के भी आम नागरिकों जैसे अधिकार हैं. पढ़ें पूरी जिरह...

3. लिंचिंग, हेट स्पीच के मामलों में कड़ी कार्रवाई होगी : मुस्लिम प्रतिनिधिमंडलों से अमित शाह

मुस्लिम धर्मगुरुओं का एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री अमित शाह से मिला है. ये बैठक मंगलवार देर रात 11 बजे हुई थी.  प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मौलाना महमूद मदनी ने किया. डेलिगेशन में मौलाना मदनी के अलावा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कमाल फ़ारूक़ी, नियाज़ फ़ारूक़ी और प्रो अख़्तरूल वासे शामिल थे. जानें इस बैठक में क्या चर्चा हुई...

4. "लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र प्रेस ज़रूरी..." : मलयालम चैनल से SC ने हटाया बैन

 सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मलयालम चैनल 'MediaOne' पर केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदी को रद्द कर दिया और चैनल को सिक्योरिटी क्लीयरेंस नहीं देने को लेकर सरकार के प्रति नाखुशी ज़ाहिर की. केंद्र सरकार का कहना था कि खुफिया इनपुट के आधार पर सिक्योरिटी क्लीयरेंस नकारा गया था.पढ़ें पूरा मामला...

5. बिहार शरीफ, सासाराम में गड़बड़ की कोशिश हुई : बिहार हिंसा पर नीतीश कुमार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से नालंदा के बिहार शरीफ़ और सासाराम में रामनवमी के अवसर पर हुई हिंसा को लेकर केन्द्र सरकार और बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है. नीतीश ने फिर से कहा कि गड़बड़ करने की कोशिश हुई है.जानें क्या-क्या कहा....