
रायपुर:
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान घायल हो गए। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को समाचार एजेंसी 'भाषा' को फोन पर बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अटामीपारा और कोंडापारा गांव के मध्य प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में अरनपुर और जगरगुंडा के मध्य सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जिसकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। शनिवार को जब जवान सुरक्षा में थे तब किसी जवानों का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इसके बाद बम में विस्फोट हो गया, जिसमें तीन जवान घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना करके घायलों को वहां से निकालने की कार्रवाई शुरू की गई। घायल जवानों को दंतेवाड़ा जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए हैलीकॉप्टर से रायपुर भेजने का प्रबंध किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में अरनपुर और जगरगुंडा के मध्य सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जिसकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। शनिवार को जब जवान सुरक्षा में थे तब किसी जवानों का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इसके बाद बम में विस्फोट हो गया, जिसमें तीन जवान घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना करके घायलों को वहां से निकालने की कार्रवाई शुरू की गई। घायल जवानों को दंतेवाड़ा जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए हैलीकॉप्टर से रायपुर भेजने का प्रबंध किया जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
छत्तीसगढ़, नक्सल, दंतेवाड़ा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ, प्रेशर बम, Security Personnel, Blast, Maoists, Chhattisgarh