विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2025

सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, DA में हुई 2% की बढ़ोतरी

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में 2% की बढ़ोतरी को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, DA में हुई 2% की बढ़ोतरी

केंद्रीय कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है. यह बढ़ोतरी लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत प्रदान करेगी. इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स का महंगाई राहत (DR) 53 फीसदी से बढ़कर 55% हो जाएगा.

यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत की गई है. इससे पहले आखिरी वृद्धि जुलाई 2024 में हुई थी, जब महंगाई भत्ता 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया गया था. उदाहरण के लिए अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो उसे अब हर महीने 360 रुपये (18,000 रुपये का 2%) ज्यादा मिलेंगे, यानी सालाना 4,320 रुपये का फायदा होगा. 

रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मार्च महीने के लिए बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा और साथ ही जनवरी और फरवरी महीने का एरियर भी मिलेगा. सेवारत सरकारी कर्मचारियों को डीए मिलता है, जबकि पेंशनभोगियों को डीआर मिलता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

डीए क्या है?

डीए यानी महंगाई भत्ता, यह एक प्रकार का भत्ता है जो सरकार अपने कर्मचारियों को देती है ताकि वे बढ़ती महंगाई के साथ अपने जीवन स्तर को बनाए रख सकें. यह भत्ता कर्मचारी के मूल वेतन का एक निश्चित प्रतिशत होता है और यह समय-समय पर बदलता रहता है ताकि महंगाई के प्रभाव को कम किया जा सके

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com