विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2017

राजस्थान के बारां में जहरीली गैस से 3 लोगों की मौत

राजस्थान के बारां जिले के मांगरोल में शुक्रवार को एक गड्ढे में गिरे बछड़े को निकालने के लिए उतरे 3 लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई और चार अन्य बीमार हो गए.

राजस्थान के बारां में जहरीली गैस से 3 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बछड़े को निकालने के लिए गड्ढे में उतरे थे ये लोग
जहरीली गैस की चपेट में दम घुटने से हुई मौत
गड्ढे में गिरे बछड़े का क्या हुआ पुलिस बताने में नाकाम
जयपुर: राजस्थान के बारां जिले के मांगरोल में शुक्रवार को एक गड्ढे में गिरे बछड़े को निकालने के लिए उतरे 3 लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई और चार अन्य बीमार हो गए. बारां पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार गड्ढे में गिरे बछड़े (गौवंश) को निकालने के लिए एक के बाद एक कर उतरे रामेश्वर (26), जितेन्द्र (18) और ओमप्रकाश (50) की जहरीली गैस की चपेट में आकर दम घुटने से उनकी मौत हो गई.

बीमार लोगों को बारां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गड्ढे में जहरीली गैस की वजह से यह हादसा हुआ. पुलिस हालांकि यह बताने में असमर्थ रही की गड्ढे में गिरे बछड़े का क्या हुआ. 








(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com