विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2019

28 March in History: कपिल देव का रिकार्ड ट्रटा, साइना नेहवाल बनी विश्व की नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी

28 March in History: 28 मार्च 2000 को कपिल देव का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 434 विकेट लेने का रिकार्ड टूटा. वहीं. साइना नेहवाल बैडमिंटन के विश्व वरीयता क्रम में पहले नंबर की खिलाड़ी बन गईं. 

28 March in History: कपिल देव का रिकार्ड ट्रटा, साइना नेहवाल बनी विश्व की नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी
आज का इतिहास
नई दिल्ली:

28 March in History: 28 मार्च का दिन देश के खेल जगत के लिए दो बड़ी घटनाओं के साथ जुड़ा है. 28 मार्च 2000 को कपिल देव का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 434 विकेट लेने का रिकार्ड टूटा. वहीं. साइना नेहवाल बैडमिंटन के विश्व वरीयता क्रम में पहले नंबर की खिलाड़ी बन गईं. 

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कोर्टनी वाल्श ने 28 मार्च 2000 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सबीना पार्क में खेले गए मैच में अपने टेस्ट विकेट के खाते में 435वां विकेट जोड़ कर कपिल देव का 434 टेस्ट विकेट रिकार्ड तोड़ा. कपिल ने 8 फरवरी 1994 को 432वां विकेट लेकर न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली के सबसे अधिक विकेट लेने के विश्व रिकार्ड को अपने नाम किया था. वाल्श ने 2005 में सन्यास लेने से पहले 519 विकेट का पहाड़ खड़ा किया. साइना नेहवाल ने 28 मार्च 2015 को इंडिया ओपन प्रतियोगिता के दौरान विश्व बैडमिंटन वरीयता क्रम में दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया. वह यह दर्जा हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला हैं. पुरूष वर्ग में प्रकाश पादुकोण यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

देश दुनिया के इतिहास में 28 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1930 : तुर्की में यूरोपीय मॉडल को अपनाते हुए आधुनिकीकरण की हवा चली. उद्योगों के विकास के बीच राजधानी अंगोरा को अंकारा और प्रमुख शहर कॉन्सटानिनोपल को इस्तांबुल नाम दिया गया.

1965 : मार्टिन लूथर किंग ने अश्वेत अमेरिकियों के लिए समान अधिकारों की मांग करते हुए और उनकी समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अलाबामा की राजधानी मांटगुमरी में विशाल मार्च निकाला.

1979 : अमेरिका के पेन्नसिलवेनिया के थ्री माइल आइलैंड परमाणु संयंत्र से रेडियोधर्मी विकिरण हुआ। समय रहते उचित कदम उठाने से बड़ा हादसा टला.

2000 : वेस्टइंडीज के कोर्टनी वाल्श ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का कपिल देव का रिकार्ड तोड़ा.

2005 : इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में शक्तिशाली भूकम्प से भारी तबाही.

2006 : अमेरिका ने पाकिस्तान के पेशावर में स्थित अपना वाणिज्य दूतावास बंद किया.

2007 : अमेरिका में सीनेट ने इराक से सेना वापसी को मंजूरी प्रदान की.

2011: देश में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. ताजा गणना के बाद वर्ष 2006 में 1411 के मुकाबले 1706 हो गई.

2015 : साइना नेहवाल दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं.

इनपुट - भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com