विज्ञापन

करगिल विजय के 25 वर्ष : द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल जाएंगे पीएम मोदी, 26 जुलाई को होगा दौरा

लद्दाख के उपराज्यपाल ने ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के द्रास दौरे की जानकारी दी है. 

करगिल विजय के 25 वर्ष : द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल जाएंगे पीएम मोदी, 26 जुलाई को होगा दौरा
नई दिल्ली:

करगिल विजय के 25 वर्ष पूरे हो जाने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल जाएंगे. पीएम मोदी 26 जुलाई को द्रास के दौरे पर रहेंगे. यहां वह शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. करगिल विजय दिवस के मौके पर यह पीएम मोदी का महरत्वपूर्ण दौरा माना जा रहा है. 

बता दें कि लद्दाख के उपराज्यपाल ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के द्रास दौरे की जानकारी दी है. 

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करगिल युद्ध स्मारक द्रास की यात्रा की व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए उपराज्यपाल सचिवालय में एक बैठक की. 

26 जुलाई को मनाया जाता है करगिल विजय दिवस

करगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. दरअसल, पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पार करते हुए कश्मीर के कुछ पहाड़ों पर कब्जा जमाने की कोशिश की थी और इसके बाद भारत सरकार ने 200,000 भारतीय सैनिकों को लामबंद करते हुए ऑपरेशन विजय के साथ जवाब दिया था. 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी सेना के सैनिकों को उनके कब्जे वाले स्थानों से बेदखल करने के साथ युद्ध आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com