विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2023

"यह मकान बिकाऊ है...": गुंडों और नशेड़ियों के डर से इंदौर के राजेन्द्र नगर से लोगों का पलायन

इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर गुंडों और नशेड़ियों के डर से पिछले ढाई साल में 25 परिवार पलायन कर चुके हैं.

"यह मकान बिकाऊ है...": गुंडों और नशेड़ियों के डर से इंदौर के राजेन्द्र नगर से लोगों का पलायन
इंदौर:

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर गुंडों और नशेड़ियों के डर से पिछले ढाई साल में 25 परिवार पलायन कर चुके हैं. जो बचे हैं, उनमें से कई लोगों ने अपने घर के बाहर "यह मकान बिकाऊ है" के पोस्टर लगा दिए हैं. क्‍या ऐसी परिस्थिति में इस क्षेत्र में कोई घर खरीदना चाहेगा?

राजेन्द्र नगर के ट्रेजर टाउन में बनी ईडब्‍ल्‍यूएस टाउनशिप में रहने वाले लोगों का कहना है कि वो इलाके में बढ़ रहे अपराध और नशे को लेकर डरे हुए हैं. अंधेरा होते ही घर से बाहर निकलने में डर लगता है. बच्‍चों का भविष्‍य बर्बाद होने का डर अलग सताता है. ऐसे में कई बार निवासियों ने इलाके में बदमाशों और नशे के कारोबार को लेकर पुलिस में शिकायत की है. बावजूद इसके वहां पेट्रोलिंग तक नहीं होती, इसी वजह से घर बेचकर जाने के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है.

यहां के लोगों का कहना है कि आतंक इतना है कि यहां रहने वाले परिवार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यही कारण है कि कई परिवार अपना घर छोड़कर जा चुके हैं. यहां के निवासी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों से परेशान हैं. पुलिस को बार-बार सूचित करने के बावजूद सही से कार्रवाई नहीं हो पा रही है.

पुलिस का कहना है कि राजेंद्र नगर के निवासियों की समस्‍याओं का संज्ञान लिया गया है. जल्‍द ही इलाके के आसामाजिक तत्‍वों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हरियाणा में इनेलो-बसपा का गठबंधन कर सकता है कांग्रेस-बीजेपी को परेशान,जानें क्या हैं समीकरण
"यह मकान बिकाऊ है...": गुंडों और नशेड़ियों के डर से इंदौर के राजेन्द्र नगर से लोगों का पलायन
कोलकाता में विस्फोट, एक शख्स घायल; बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा
Next Article
कोलकाता में विस्फोट, एक शख्स घायल; बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com