बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आज बाल-बाल उस समय बचे, जब वो पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. यहां राज्यपाल फिसलकर गिर गये. ये कार्यक्रम पटना के श्री कृष्णा स्मारक भवन में स्वर्गीय मुंगेरी लाल की पुण्य तिथि पर आयोजित थी.
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. इसकी वजह से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की बिछाया गया मैट काफी गीला हो गया था. इसकी वजह से काफी फिसलन थी. बारिश की वजह से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सीधे हॉल में जाने लगे. इसी दौरान पैर फिसल गया और हादसा हो गया. हालांकि, राज्यपाल को ज्यादा चोट नहीं आई है.
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का पैर फिसला, बाल-बाल बचे#Bihar pic.twitter.com/DxcmcnE5hM
— NDTV India (@ndtvindia) June 29, 2023
चोट लगने के बावजूद राज्यपाल ने कार्यक्रम में भाग लिया और स्वतंत्रता सेनानी स्व मुंगेरी लाल के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा इस कार्यक्रम में राज्य के कई मंत्री और उच्च अधिकारी भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं