
तेज आंधी के कारण मैरिज होम की दीवार खाना खा रहे बारातियों के ऊपर आ गिरी (प्रतीकात्मक चित्र)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जयपुर से सेवर आई थी बारात, बारातियों के खाना खाते हुए हादसा
तेज आंधी के कारण मैरिज होम की दीवार बारातियों पर गिर गई
चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और पुलिस मदद के लिए आई
भरतपुर जिले के सेवर रोड पर स्थित अन्नपूर्णम बारात घर में बुधवार को एक शादी के समारोह में बारातियों के भोजन का कार्यक्रम चल रहा था. मौसम खराब होने से शाम से ही तेज हवाएं चल रही थीं. रात करीब 10 बजे तेज हवाओं ने आंधी का रूप ले लिया. जानकार बताते हैं कि मैरिज होम की दीवार के पास ही खाने के स्टॉल लगाए गए थे. बारात जयपुर से आई थी.
बाराती खाने का आनंद ले रहे थे, तभी तेज अंधड़ आया और मैरिज होम की दीवार हवा के दबाव को सहन नहीं कर पाई और दीवार धराशाई हो गई. दीवार के नीचे आकर बड़ी संख्या में लोग दब गए. दीवार गिरने से मैरिज होम में भगदड़ मच गई. लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मलबे में दबे लोगों को निकालना शुरू किया.
घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने बताया कि दीवार के नीचे आकर 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में 8 महिलाएं और 5 बच्चे भी बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि कई लोगों की मौत भगदड़ में कुचल जाने से भी हुई है. पुलिस ने मैरिज होम के संचालक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं