
मेडिकल प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही 21 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्रा देवदर्शिनी कोचिंग क्लास ले रही थी और 4 मई को होने वाली NEET की तैयारी कर रही थी. वह तनाव में थी क्योंकि वह अपने पिछले चार प्रयासों में परीक्षा पास करने में विफल रही थी. उसके पिता सेल्वराज चेन्नई से लगभग 40 किलोमीटर दूर किलांबक्कम में एक बेकरी चलाते हैं. अधिकारी ने बताया कि देवदर्शिनी ने अपने माता-पिता से कहा था कि वह परीक्षा को लेकर तनाव में है और उन्होंने उसे आश्वस्त करते हुए कहा कि उसे चिंता करने की कोई बात नहीं है. 21 वर्षीय छात्रा ने शुक्रवार का समय अपने पिता की बेकरी में बिताया और फिर घर चले गई. कुछ समय बाद उसकी मां ने उसे घर पर फंदे से लटका हुआ पाया.
विपक्ष ने सरकार पर किया हमला
पिछले आठ सालों में तमिलनाडु में कम से कम 20 NEET उम्मीदवारों ने आत्महत्या कर ली है. एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली DMK सरकार और AIADMK सरकार ने पहले भी केंद्रीय परीक्षा का विरोध किया है और चाहते हैं कि प्रवेश कक्षा 12 के अंकों के आधार पर हो. 2021 में, तमिलनाडु विधानसभा ने NEET से छूट की मांग करते हुए एक विधेयक पारित किया था.
देवदर्शनी की आत्महत्या के बाद, AIADMK महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने स्टालिन और उनकी पार्टी पर निशाना साधा और उन पर छात्रों को धोखा देने का आरोप लगाया कि अगर DMK सत्ता में आई तो तमिलनाडु में NEET आयोजित नहीं किया जाएगा. पलानीस्वामी ने तमिल में एक्स पर लिखा "DMK ने झूठ बोला और छात्रों को धोखा दिया कि अगर वह सत्ता में आई तो तमिलनाडु में NEET नहीं होगा। क्या NEET की वजह से लगातार हो रही मौतें DMK के लिए चिंता का विषय नहीं हैं?" उन्होंने पूछा, "चुनावी लाभ के लिए आपने जो बड़ा झूठ बोला है, उससे आपके हाथों पर जो खून के धब्बे जमा होते जा रहे हैं, उन्हें आप कैसे मिटाएंगे?"
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं