
देश भर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)की आज जो छापेमारी रेड्स हुई है, उसमें अलग-अलग जगह से टोटल 200 प्रॉपर्टी की सेल डीड मिली है. जांच एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. एफआईआर के समय 7 प्रॉपर्टी की डीड थी 5 सेल डीड और 2 गिफ्ट डीड. बुधवार को 200 और प्रॉपटी की जानकारी मिली है. ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिससे लगता है कि नौकरी के बदले 200 और जमीनों को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और करीबियों के नाम किया गया था.
गौरतलब है कि सीबीआई ने केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद के कार्यकाल के दौरान हुए भूखंड के बदले नौकरी संबंधी कथित घोटाले को लेकर बुधवार को गुरुग्राम स्थित एक निर्माणाधीन मॉल समेत आरजेडी नेताओं के कई ठिकानों पर बुधवार को छापे मारे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ऐसा माना जाता है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मालिकाना हक वाली एक कंपनी इस मॉल का निर्माण कर रही है.अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, गुरुग्राम, पटना, मधुबनी एवं कटिहार समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर 71 में निर्माणाधीन ‘अर्बन क्यूब्स' मॉल का निर्माण व्हाइटलैंड कंपनी कर रही है, जिसमें यादव के परिवार की हिस्सेदारी है. विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह, राज्य सभा के सदस्यों अशफाक करीम एवं फैयाज अहमद और विधान परिषद के पूर्व सदस्य सुबोध राय समेत राजद के कई वरिष्ठ नेताओं के परिसरों में छापे मारे गए.
उधर, बिहार विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने गुरुग्राम में उनका मॉल होने से इनकार किया है. आरजेडी नेता और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा, "कुछ गोदी मीडिया ने चलाया गुरुग्राम में तेजस्वी का मॉल है. जो मेरा है ही नहीं, जबरन मेरा नाम लिया जा रहा हैं. इस मॉल का उदघाटन बीजेपी के सांसद ने ही किया है. मेरे खिलाफ मुक़दमा हुआ क्या हुआ उसमें ... ये तो बताएं." (भाषा से भी इनपुट)
* "मुझे टीवी से ही जानकारी मिली"; RJD नेताओं के यहां छापेमारी पर बोले सुशील कुमार मोदी
* CM योगी के भड़काऊ बयान वाले मामले की सुनवाई के बाद SC ने फैसला सुरक्षित रखा
* नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा
बिहार विधानसभा में महागठबंधन सरकार ने ध्वनि मत से जीता विश्वास मत