विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

जम्मू-कश्मीर : BSF ने पाकिस्तान की ओर से बनाई गई 20 फीट की सुरंग का पता लगाया

जम्मू-कश्मीर : BSF ने पाकिस्तान की ओर से बनाई गई 20 फीट की सुरंग का पता लगाया
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ को एक सुरंग मिली है, जिसका एक मुहाना पाकिस्तान की ओर है. माना जाता है कि इसका इस्तेमाल आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए लिए किया जाना था. बीएसफ की एंटी टनल एंड डिटेक्टिंग टीम सोमवार को रामगढ़ सेक्टर में गश्त लगा रही थी, तभी उसे एक जगह पर कुछ शक हुआ. जांच के दौरान वहां 20 मीटर लंबी सुरंग मिली. इसका एक सिरा भारत और दूसरा पाकिस्तान में था.

यह सुरंग इंटरनेशनल बॉर्डर पर लगी फेंसिंग के नीचे से गुजर रही थी. ये टनल 2.5 फीट चौड़ी और 2.5 फीट ऊंची है. बीएसएफ के मुताबिक ये सुरंग पूरी तरह तैयार नहीं थी. उनके अनुसार पाकिस्तानी रेंजर्स की मदद के बिना इस तरह की सुरंग नहीं बनाई जा सकती. अब बीएसएफ, पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग में इस सुरंग का मुद्दा उठाएंगे.

पिछले साल मार्च में भी बीएसएफ ने आरएसपुरा सेक्टर में एक सुरंग का पता लगाकर पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया था. आरएसपुरा सेक्टर में मिली सुरंग 22 फीट लंबी थी. पिछले साल दिसंबर में बीएसएफ को जम्मू के चमलियाल में 80 मीटर लंबी और 2 गुणा 2 फीट की सुरंग मिली थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com