विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2012

इस्लाम विरोधी फिल्म : कोलकाता में अमेरिकन सेंटर पर प्रदर्शन

कोलकाता: इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ गुरुवार को सैकड़ों मुस्लिमों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अमेरिकन सेंटर की ओर मार्च किया जिसके बाद अमेरिकी सेंटर पर ताला लगा दिया गया। कहा जा रहा है कि करीब 20 हजार लोग वहां पर एकत्र हुए थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुस्लिम संगठनों से जुड़े यह प्रदर्शनकारी चौरंगी लेन स्थित अमेरिकन सेंटर की ओर बढ़ रहे थे लेकिन इससे कुछ दूरी पर उन्हें रोक लिया गया। इन संगठनों में ऑल बंगाल माइनोरिटी यूथ फेडरेशन शामिल थे।

संयुक्त पुलिस आयुक्त जावेद शमीम ने बताया कि 1000-1500 जवानों को इलाके में तैनात कर दिया गया जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को अमेरिकन सेंटर पहुंचने से रोक लिया।
(इनपुट  भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Film Controversy, Anti-Islam Film, Anti-muslim Video, Protests In Kolkata, इस्लाम विरोधी फिल्म, मुस्लिम विरोधी वीडियो, कोलकाता में प्रदर्शन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com