केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना वायरस (Maharashtra Punjab Corona Virus) के मामलों में हालिया उछाल पर गंभीर चिंता जताई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर के तौर पर राज्यों में कोरोना के बढ़ते दायरे पर हमारी नजर है. चार राज्यों में कोरोना के मामले ज्यादा अन्य राज्यों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु इनमें शामिल हैं.महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 28,699 मामले सामने आए थे और 132 मौतें हुई थीं. जबकि पंजाब में 2274 कोरोना के मामले मिले थे और 58 मौतें हुई थीं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दो अन्य राज्य या केंद्रशासित प्रदेश हैं, जहां कोरोना बढ़ रहा है, वे छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को नियमित प्रेस वार्ता के दौरान ये जानकारी दी. दरअसल, भारत में कोरोना का कहर लगातार फिर बढ़ता जा रहा है. जहां एक दिन में कोरोना वायरस के 47,262 नए मामले सामने आए जो इस साल संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 1,17,34,058 हो गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना का बिल्कुल अलग वेरिएन्ट मिला है. महाराष्ट्र में E484Q और L452R वेरिएन्ट पाया गया. महाराष्ट्र में 15% से 20% सैंपल में नए वेरिएन्ट मिला है.
देश में अब तक यूके (UK Corona Variant) , दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना वायरस वैरिएंट के 795 मरीज हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने का कहना है कि म्यूटेंट स्ट्रेन में 18 मार्च के बाद से 395 की बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले पांच दिनों में इस संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. 18 मार्च के बाद से सामने आए 395 केसों में से 326 अकेले पंजाब राज्य में दर्ज हुए हैं. यह स्ट्रेन पिछले साल के आखिर में यूनाइटेड किंगडम में सामने आया था. पंजाब में हाल ही में सामने आए कोरोना के 401 सैंपलों की (Genome sequencing) की गई जिसमें से 81 फीसदी सैंपल B117 वायरस के पाए गए.
इससे पहले बुधवार सुबह को माना था कि कोरोना वायरस का दोहरा म्यूटेंट वैरिएंट (किस्म) 18 राज्यों में पाया गया है. इनमें से एक वैरिएंट महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी मिला है. ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील वैरिएंट के मामले इन राज्यों में पाए गए हैं. इनमें से ब्रिटेन के स्ट्रेन के 736 केस करीब 11 हजार नमूनों की जांच में पाए गए हैं.
हालांकि मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट के 34 और ब्राजील के स्ट्रेन का एक मामला पाया गया है. लिहाजा यह साबित करना अभी मुश्किल है कि इसका कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से कोई संबंध है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं