COVID-19 का बढ़ता कहर : महाराष्ट्र में मिला कोरोना का बिल्कुल नया वेरिएन्ट

महाराष्ट्र में E484Q और L452R वेरिएन्ट पाया गया. महाराष्ट्र में 15% से 20% सैंपल में नए वेरिएन्ट मिला है.

COVID-19 का बढ़ता कहर : महाराष्ट्र में मिला कोरोना का बिल्कुल नया वेरिएन्ट

प्रतिकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना का कहर लगातार फिर बढ़ता जा रहा है. जहां एक दिन में कोरोना वायरस के 47,262 नए मामले सामने आए जो इस साल संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में इस वैश्विक महामारी के मामले बढ़कर 1,17,34,058 हो गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना का बिल्कुल अलग वेरिएन्ट मिला है. महाराष्ट्र में E484Q और L452R वेरिएन्ट पाया गया. महाराष्ट्र में 15% से 20% सैंपल में नए वेरिएन्ट मिला है. 

केरल में भी कोरोना का नया वेरिएन्ट पाया गया है. केरल में N440K नाम का कोरोना का नया वेरिएन्ट मिला. 14 जिलों में 2032 सैंपल लिए गए, जिसमें 11 जिलों में 123 सैंपल नए वेरिएन्ट के मिले. N440K वेरिएन्ट आंध्रप्रदेश में 33% सैंपल में मिला था. केरल में मिला नया वेरिएन्ट N440K तेलंगाना में 53 सैंपल में मिला था. N440K वेरिएन्ट 16 और देशों में भी पाया गया है. कुछ राज्यो में बढ़ते मामलों का नए वेरिएन्ट से सीधा संबंध नहीं है.

Covid-19 के 3 तरह के न्यू वेरियंट्स पर पहली बार केंद्र सरकार ने जताई चिंता, 18 राज्य प्रभावित

महाराष्ट्र से नमूनों के विश्लेषण से पता चला है कि दिसंबर 2020 की तुलना में E484Q और L452R म्यूटेशन के साथ नमूनों के अंश में वृद्धि हुई है. इस तरह के प्रतिरक्षा से बचने और संक्रामकता में वृद्धि करते हैं. ये म्यूटेशन लगभग 15-20% नमूनों में पाए गए हैं और किसी भी पहले सूचीबद्ध कैटलॉग से मेल नहीं खाते हैं.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 14वें दिन कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है और अब भी 3,68,457 मरीज संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.14 प्रतिशत है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गिरकर 95.49 प्रतिशत रह गई है. कुल 132 दिनों के बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए. वहीं इस बीमारी से 275 और लोगों ने जान गंवा दी है . यह करीब 83 दिनों में इस महामारी से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,60,441 हो गई है. 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के बीड जिले में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, 26 मार्च से 4 अप्रैल तक लागू रहेगा फैसला

आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 12 नवंबर को 24 घंटों में संक्रमण के 47,905 नए मामले दर्ज किए गए थे. आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,12,05,160 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है. (इनपुट भाषा से भी)

Video : महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तेज, स्वास्थ्य मंत्री ने दी लॉकडाउन की चेतावनी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com