दिल्ली यूनिवर्सिटी में नए सत्र से अनाथ छात्रों को एडमिशन में आरक्षण, नहीं भरनी होगी फीस

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कार्यकारी परिषद ने अगले शैक्षणिक वर्ष से विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराए जाने वाले प्रत्येक स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अनाथ बच्चों को प्रवेश देने के संबंध में आज प्रस्ताव पारित किया.’’

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नए सत्र से अनाथ छात्रों को एडमिशन में आरक्षण, नहीं भरनी होगी फीस

प्रवेश पाने वाले अनाथ छात्रों को हर प्रकार के शुल्क के भुगतान से छूट दी जाएगी.

नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय अगले शैक्षणिक वर्ष से सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अनाथ छात्रों को अतिरिक्त कोटा के तहत दो-दो सीट उपलब्ध कराने का फैसला किया है. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस श्रेणी के छात्रों को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. इस संबंध में शुक्रवार को विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक के दौरान प्रस्ताव पारित किया गया.

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कार्यकारी परिषद ने अगले शैक्षणिक वर्ष से विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराए जाने वाले प्रत्येक स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अनाथ बच्चों को प्रवेश देने के संबंध में आज प्रस्ताव पारित किया.'' ‘‘प्रवेश पाने वाले ऐसे छात्रों को हर प्रकार के शुल्क के भुगतान से छूट दी जाएगी, जिसमें छात्रावास शुल्क, परीक्षा शुल्क और अन्य अनिवार्य शुल्क के भुगतान से छूट शामिल होगी.'' ऐसे छात्रों के प्रवेश और पढ़ाई का खर्च विश्वविद्यालय कल्याण निधि या महाविद्यालय छात्र कल्याण कोष से उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें : झारखंड : CM हेमन्त सोरेन ने केंद्र पर लगाया राज्य के प्राकृतिक संसाधनों के दोहन का आरोप

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश सीएम और सरकार की आलोचना करने पर कांस्टेबल गिरफ्तार, निलंबित