पश्चिम बंगाल के बांकुरा के ओंडा रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियां टकरा गईं. नतीजतन खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा लाइन पर रेल परिचालन रोक दिया गया है. सुरक्षा अधिकारी दिबाकर माझी ने कहा कि दुर्घटना का कारण और दोनों ट्रेनें कैसे टकराईं यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. इस दुर्घटना में मालगाड़ी के कई वैगन और इंजन पटरी से उतर गए. जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी रेड सिग्नल पार कर गई थी.
ओंडाग्राम में रेलवे मेंटेनेंस ट्रेन (बीआरएन) की शंटिंग चल रही थी. इसी दौरान मालगाड़ी (बीसीएन) लाल सिग्नल को पार कर गई और रुकी नहीं (एसपीएडी) और बीआरएन मेंटेनेंस ट्रेन पटरी से उतर गई. इस दुर्घटना में करीब 8 वैगन पलट गए. फिलहाल रेल को मार्ग की बहाली चल रही है. हालांकि अप मेल लाइन और अप लूप लाइन 7.45 बजे पहले ही बहाल हो चुकी है.
यह दुर्घटना ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस और दो अन्य ट्रेनों की भीषण ट्रिपल ट्रेन टक्कर के कुछ ही महीने बाद हुई, जिसमें कम से कम 275 लोगों की जान चली गई और 1,000 घायल हो गए थे. इससे पहले, सोमवार, 5 जून को असम के गोलाघाट जिले में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रेन एक मालवाहक वाहन से टकरा गई थी. गनीमत ये रही कि वाहन का चालक सुरक्षित बच गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, उत्तर भारत के इन इलाकों में मानसून की दस्तक
ये भी पढ़ें : मणिपुर : 1200 लोगों की गुस्साई भीड़ से घंटों गतिरोध के बाद सेना ने 12 उग्रवादियों को किया रिहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं