
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
MCI की टीम को दिखाने के लिए स्वस्थ लोगों को भर्ती कर लिया
MCI की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दाखिला रोका
कॉलेज में ज़रूरी उपकरणों और बुनियादी सुविधाओं की कमी मिली
जांच के दौरान टीम ने कॉलेज में कई कमियां देखीं. इनमें इलाज के लिए ज़रूरी उपकरणों और बुनियादी सुविधाओं की कमी समेत कई बातें शामिल थीं. MCI की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को 2018-19 के लिए छात्रों का दाखिला लेने से रोक दिया.
यह भी पढ़ें : सपा का योगी सरकार पर आरोप: गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ऑक्सीजन खरीद में हर माह 5 लाख रुपये का घोटाला
इसके खिलाफ कॉलेज सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था. कॉलेज की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने दावा किया कि MCI ने रिपोर्ट में बेवजह सख्ती बरती. उनका कहना था कि कॉलेज के हक में जाने वाली अहम बातों पर ध्यान नहीं दिया गया. कई ऐसी कमियां गिनाईं गईं जो असल में हैं ही नहीं.
VIDEO : डॉक्टरों ने मरीज के कटे पैर को बना दिया तकिया
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं की समीक्षा करने के लायक नहीं है. ऐसा करना विशेषज्ञों का काम है.विशेषज्ञ टीम ने जांच कर जो रिपोर्ट दी है, उसमें दखल देने की कोई वजह नज़र नहीं आती.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं