विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 18, 2022

पूर्वी लद्दाख में बाकी मुद्दों के हल से शांति-स्थिरता मिलेगी, कमांडर लेवल वार्ता के भारत-चीन का साझा बयान

भारत-चीन (Indo-China) के बीच आज 16वें दौर की कमांडर लेवल बैठक (Commander level meeting) शूल मोल्दो प्वाइंट के भारतीय इलाके में संपन्न हुई. इस बैठक में दोनों देशों ने शांति बनाए रखने समेत कई मुद्दों पर सहमति दी.

Read Time: 3 mins
पूर्वी लद्दाख में बाकी मुद्दों के हल से शांति-स्थिरता मिलेगी, कमांडर लेवल वार्ता के भारत-चीन का साझा बयान
नई दिल्ली:

भारत-चीन (Indo-China) के बीच 16वें दौर की कमांडर लेवल की बैठक (Commander level meeting) आज चुशूल मोल्दो प्वाइंट के भारतीय इलाके में रविवार सुबह 9:30 बजे शुरू हुई. 11 मार्च 2022 को हुई पिछली बैठक में हुई प्रगति के आधार पर, दोनों पक्षों ने पश्चिमी क्षेत्र में आज बैठक की. शेष मुद्दों के जल्द से जल्द समाधान के लिए काम करने के लिए राज्य के नेताओं द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में विचारों का स्पष्ट और गहन आदान-प्रदान किया.

बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस बैठक के दौरान दोनों पक्ष पश्चिमी सेक्टर में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए हैं. दोनों पक्ष निकट संपर्क में रहने और सैन्य व राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत बनाए रखने और जल्द से जल्द शेष मुद्दों के पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर काम करने पर सहमत हुए हैं. 

दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से जुड़े मुद्दों के सकारात्मक तरीके से समाधान के लिए वार्ता जारी रखा. दोनों पक्षों के बीच गहराई से विचारों का आदान-प्रदान हुआ. बैठक में दोनों पक्षों ने फिर से इस बात की पुष्टि की कि शेष मुद्दों के समाधान से पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास शांति और स्थिरता बहाल करने में मदद मिलेगी. जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए दोनों पक्ष सहमत हुये. 

ये भी पढ़ें

" "केजरीवाल को सिंगापुर जाने की अनुमति क्यों नहीं"? सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में बोले संजय सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधायकों को शपथ दिलाना संविधान का उल्लंघन : बंगाल के राज्‍यपाल का राष्‍ट्रपति को पत्र
पूर्वी लद्दाख में बाकी मुद्दों के हल से शांति-स्थिरता मिलेगी, कमांडर लेवल वार्ता के भारत-चीन का साझा बयान
सिपाही से बाबा बने सूरज पाल का कई राज्यों में फैला है साम्राज्य, सफेद सूट और टाई है इनकी पहचान
Next Article
सिपाही से बाबा बने सूरज पाल का कई राज्यों में फैला है साम्राज्य, सफेद सूट और टाई है इनकी पहचान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;