विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

बेरहम माता-पिता के जुल्मों के निशान शरीर पर लिए घूम रही है यह बच्ची

बेरहम माता-पिता के जुल्मों के निशान शरीर पर लिए घूम रही है यह बच्ची
एनडीटीवी से बात करती युवती
तेलंगाना: तेलंगाना के चाइल्ड राइट्स कमीशन ने एक 19 साल की लड़की को बचाया है। इस लड़की के पूरे शरीर पर जख्मों के निशान हैं।

पीड़ित का दावा है कि उसकी सौतेली मां और पिता ने उसका यह हाल किया है। लड़की का यह भी कहना है कि वह पागल नहीं है, लेकिन उसके परिवारवाले उसे पागल करने पर तुले हैं।

VIDEO: युवती से पूरी बातचीत यहां देखें

एनडीटीवी की उमा सुधीर ने इस युवती से बात की। युवती ने बताया कि उनकी सौतेली मां उन्हें बहुत मारती है, फिनाइल पिलाती है और हथौड़े और रॉड से मारती है।

पिता के बारे में पूछने पर युवती ने बताया कि मेरे पिता मेरी पिटाई के दौरान कुछ नहीं कहते। वह चुपचाप बैठे रहते हैं। उनकी चुप्पी का कारण मुझे नहीं पता।

युवती के माता-पिता उसे पागल बता रहे हैं, इस पर जब युवती से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैं अच्छी हूं। मैं पागल नहीं हूं।

बाहर आकर पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की, इस पर युवती ने बताया कि मेरे पापा और मां ने बोल रखा था कि अगर पुलिस को बताया तो बहुत पिटाई करेंगे।

वैसे, इस घटना ने शहरी माहौल पर भी एक बार फिर सवाल उठाए हैं कि एक लड़की को इतने दिन तक लगातार बेदर्दी से घर में मारा जाता है, तब भी पड़ोसी या अन्य कोई बाहर आकर आवाज नहीं उठाता या किसी को पता नहीं चलता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, बचाई गई युवती, युवती की पिटाई, सौतेली मां ने की पिटाई, Telangana, Girls Beaten, Save Girl From Telangana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com