विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2014

आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्टरी में आग, 14 महिलाओं समेत 17 की मौत

आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्टरी में आग, 14 महिलाओं समेत 17 की मौत
फाइल फोटो
काकीनाड़ा:

पूर्वी गोदावरी जिले के वकाटिप्पा गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के दौरान घायल हुए छह और लोगों के स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ देने पर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।

पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक एम रवि प्रकाश ने बताया कि छह घायलों के काकीनाड़ा शहर के अस्पताल में दम तोड़ देने के बाद विस्फोट में मरने वालों की संख्या 11 से बढ़कर 17 हो गई है। मरने वालों में 14 महिलाएं और तीन पुरुष हैं।

निजी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट कल दोपहर को उस समय हुआ जब ये लोग वहां काम कर रहे थे। यह पटाखा इकाई काकीनाड़ा के जिला मुख्यालय के पास उप्पडा कोथापल्ली मंडल में वकाटिप्पा गांव में स्थित है।

पहले पुलिस ने कहा था कि विस्फोट के समय 18 कर्मचारी पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहे थे। बाद में, आंध्र प्रदेश के उप प्रमुख मंत्री एन चिन्नाराजप्पा ने कहा कि विस्फोट के समय पटाखा इकाई में 30 लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जिस फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है, उसने लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश में आग, काकीनाड़ा में आग, पटाखा फैक्टरी में आग, Fire Accident In Andhara Pradesh, Fire Accident, Cracker Factory
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com