रायपुर:
एक आरटीआई के जवाब में छत्तीसगढ़ के लेबर डिपार्टमेंट से मिले दस्तावेज हैरान करने वाले हैं। इसके मुताबिक राज्य में ऐसी कई महिलाएं हैं जिनकी उम्र 100, 200 और यहां तक कि 500 साल से भी ज्यादा है और उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत सिलाई मशीन और साइकिलें दी गई हैं।
हालांकि, अभी तक ये बात पक्की नहीं हो सकी है कि इस जानकारी में कोई गलती हुई है या फिर ये किसी बड़े घोटाले के संकेत हैं।
दरअसल ये जानकारी संजीव अग्रवाल नाम के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने मांगी थी, जिन्हें पहले दिए गए 3000 पन्नों के दस्तावेज में उम्र का कॉलम खाली था और बाद में उन्हें एक सीडी मिली जिससे ये बातें सामने आई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आरटीआई कार्यकर्ता संजीव अग्रवाल, छत्तीसगढ़ में घोटाला, सरकारी योजना, RTI Activist Sanjeev Agarwal, Chhatisgarh Scam, Government Scheme