बेंगलुरू:
भाजपा ने संकेत दिया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पद पर बनाए रखने या हटाने के बाबत एक महीने के भीतर फैसला किया जाएगा। गौरतलब है कि पार्टी ने यह संकेत उस वक्त दिया है जब एक दिन पहले ही भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी ने बयान दिया था कि येदियुरप्पा का अपने पुत्र के पक्ष में जमीन की अधिसूचना वापस लेना अनैतिक और अनुचित था। कर्नाटक में भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गडकरी ने पहले ही बहुत स्पष्ट तरीके से कह दिया है और पार्टी ने खुद ही एक अंदरूनी जांच शुरू की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
येदियुरप्पा, भाग्य, फैसला