टेरर फंडिंग को लेकर NIA की छापेमारी के खिलाफ अलगाववादियों की बैठक को पुलिस ने किया नाकाम

पुलिस ने हुर्रियत नेता एसएएस गीलानी के घर को सील कर दिया जहां ये बैठक बुलाई गई थी. इसके अलावा यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मीरवाइज़ उमर फारुख को नज़रबंद किया गया है.

टेरर फंडिंग को लेकर NIA की छापेमारी के खिलाफ अलगाववादियों की बैठक को पुलिस ने किया नाकाम

टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA छापों पर होनी थी बैठक

खास बातें

  • एसएएस गिलानी का घर किया सील
  • पुलिस ने यासीन मलिक को किया गिरफ्तार
  • मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद किया
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने NIA के छापों के खिलाफ आज होने वाली हुर्रियत नेताओं की बैठक को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने हुर्रियत नेता एसएएस गीलानी के घर को सील कर दिया जहां ये बैठक बुलाई गई थी. इसके अलावा यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मीरवाइज़ उमर फारुख को नज़रबंद किया गया है.

पिछले दो दिनों में एनआईए ने टेरर फ़ंडिंग की जांच के सिलसिले में 40 ठिकानों पर छापेमारी की है. रविवार को जिन 7 जगहों पर छापे मारे गए उनमें हुर्रियत नेता अयाज अकबरोता, अयाज अकबर का घर भी शामिल था. साथ ही एलओसी ट्रेडर्स एसोसिएशन के तारिक अहमद ख़ान, फ़ारुख़ बग्गू और कमाल बिट्टू के यहां भी एनआईए का छापा पड़ा. जम्मू में भी एक जगह छापा पड़ा. तलाशी के दौरान सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान की करेंसी भी पकड़े जाने की ख़बर है.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com