नई दिल्ली:
भारतीय नौसेना की 6 महिला अफसरों ने रविवार को दुनिया की अपनी यात्रा 'नाविका सागर परिक्रमा' की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन महिला अफसरों को शुभकामनाएं दी हैं. इस टीम का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी कर रही हैं. उनके साथ लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल, पी.स्वाति और लेफ्टिनेंट एस.विजया देवी, बी.ऐश्वर्या और पायल गुप्त हैं. पीएम मोदी ने टि्वटर पर लिखा, 'आज विशेष दिन है. नौसेना की छह महिला अधिकारियों ने आईएनएसवी तरिणी से दुनिया का चक्कर लगाने की यात्रा शुरू की.' उन्होंने लिखा, 'पूरा देश एक साथ मिलकर नाविका सागर परिक्रमा की टीम को शुभकामनाएं दे रहा है और उनकी इस असाधारण यात्रा के लिए शुभेक्षा.'
यह भी पढ़ें: भारत की 'रुक्मिणी' ने पकड़ी हिंद महासागर में चीनी नौसेना की चालाकी
इस दौरान टीम अपने पोत के साथ राशन और मरम्मत के काम के लिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फॉकलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बंदरगाहों पर रुकेगी.
VIDEO : दुनिया की सैर पर नेवी की 6 जांबाज अफसर
'नाविका सागर परिक्रमा' की टीम को शुभकामनाएं देने और उनका उत्साह बढ़ाने की देशवासियों से अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'अपनी शुभकामनाएं और प्रोत्साहन भरे विचारों को ‘एनएम’ (नरेंद्र मोदी) ऐप पर 'नाविका सागर परिक्रमा' टीम के साथ साझा करें.'
महिला टीम ने अपनी यात्रा गोवा के तट से शुरू की है. इनकी यात्रा दुनिया के विभिन्न सागरों से होते हुए मार्च, 2018 में समाप्त होगी. यह पूरी यात्रा पांच चरणों में पूरी होगी.The entire nation comes together in wishing the all-women team of Navika Sagar Parikrama the very best in their remarkable endeavour.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2017
यह भी पढ़ें: भारत की 'रुक्मिणी' ने पकड़ी हिंद महासागर में चीनी नौसेना की चालाकी
इस दौरान टीम अपने पोत के साथ राशन और मरम्मत के काम के लिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फॉकलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बंदरगाहों पर रुकेगी.
VIDEO : दुनिया की सैर पर नेवी की 6 जांबाज अफसर
'नाविका सागर परिक्रमा' की टीम को शुभकामनाएं देने और उनका उत्साह बढ़ाने की देशवासियों से अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'अपनी शुभकामनाएं और प्रोत्साहन भरे विचारों को ‘एनएम’ (नरेंद्र मोदी) ऐप पर 'नाविका सागर परिक्रमा' टीम के साथ साझा करें.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं