विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2013

पंजाब : महिला ने एएसआई पर थाने में कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के एक एएसआई पर एक महिला ने अपने कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है, जिसे अपने पति के लिए दवा लाने हेतु बुंदाला पुलिस स्टेशन बुलाया गया। इस पुलिस स्टेशन में उसका पति बंद है।

अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनमोहन ने कहा कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप की जांच का आदेश दे दिया गया है।

इससे पहले पंजाब कांग्रेस की महिला शाखा ने उपाध्यक्ष निमिशा मेहता के नेतृत्व में बुंदाला पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन किया था। उन्होंने मांग की कि एएसआई को बर्खास्त किया जाए और पीड़िता को समझौता करने के लिए बाध्य करने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए।

मेहता ने कहा कि महिला को बुधवार देर रात अपने पति के लिए दवा लाने हेतु बुलाया गया था, जो वहां पर बंद है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी एएसआई ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और अन्य पुलिसकर्मियों ने बेटे के विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिसवाले ने महिला के कपड़े फाड़े, महिला के कपड़े फाड़े, पंजाब पुलिस, Amritsar, Chandigarh, Punjab News, Punjab Police