मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के जिला अस्पताल में अपनी बेटी का इलाज कराने आई 30 साल की एक महिला के साथ अस्पताल के कर्मचारी ने ही कथित तौर पर बलात्कार किया।
यह घटना शनिवार रात की है। बलात्कार के आरोपी अस्पताल के सुरक्षा गार्ड एवं इस वारदात में उसकी मदद करने वाले वार्ड ब्यॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बेटी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है। शनिवार रात जब वह किसी काम से अस्पताल के वार्ड के बाहर खड़ी थी, तभी सुरक्षा गार्ड वहां आया और उसकी पीछे से मुंह दबाकर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में ले गया, जहां वार्ड ब्यॉय की मदद से कथित रूप से उससे बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर सुरक्षा गार्ड आदित्य को आईपीसी की धारा 376 एवं वार्ड ब्यॉय दीपक को धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं